ग्वालियर 26 अप्रैल:- पत्रकारों के साथ हो रहे आए दिन अत्याचार के खिलाफ राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ हर कदम पर उनके साथ खडा हुआ है और उनके हक की लडाई के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। यह बात राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू हजारिका ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि संगठन पिछले कई वर्षों से भारतवर्ष में कार्य कर रहा है और यह लगभग हर पत्रकार को संगठन से जोड रहा है। उन्होंने बताया कि आज के समय में पत्रकारिता करना बहुत कठिन हो गया है, इसलिए पत्रकारों के लिए यह संगठन कार्य कर रहा है, जहां भी कोई पत्रकार को सरकार या प्रशासन द्वारा परेशान किया जाता है संगठन को जानकारी मिलते ही संगठन उनके हक की लडाई के लिए तैयार रहता है। इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन राजेन्द्रम स्वामिन उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम के दौरान महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव शर्मा ने मध्य प्रदेश में संगठन को मजबूत कर प्रत्येक पत्रकार को संगठन से जुडने की बात कही और कहा कि अगर सब पत्रकार एकजुट रहेंगे तो निश्चित ही पत्रकारिता करने में आसानी होगी। पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डे, प्रदेश महासचिव शिवकुमार समाधिया, उमाकांत दीक्षित, जिला अध्यक्ष दिनेश दांतरे, शशिकांत राजौरिया, धर्मेन्द्र सिंह, रविन्द्र बोहरे, राघव शुक्ला, अंकिता शर्मा आदि उपस्थित थे।