डॉ. अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रबुद्धजन संगोष्ठी 25 को

– संगोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व सभापति नगर निगम राकेश महौर होंगे

भिण्ड, 22 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय प्रदेश नेतृत्व के निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारतीय संविधान सभा के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रबुद्धजन संगोष्ठी 25 अप्रैल को महारानी वीरांगना अवंती बाई मांगलिक भवन आर्य नगर रोड वीर शहीद दुर्गादास राठौड के सामने आयोजित की जाएगी। जिसके मुख्य अतिथि ग्वालियर के पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं ग्वालियर पूर्व सभापति राकेश महौर, पार्टी जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
भाजपा मीडिया सेंटर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिला महामंत्री मनोज अनंत ने बताया कि जिला स्तरीय बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जिला स्तरीय प्रबुद्धजन संगोष्ठी 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें जिले गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। जिसमें बाबा साहब के संविधान के निर्धारित विषयों पर जिला स्तरीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि व्याख्यान देंगे। जिला महामंत्री अनंत ने जिले के समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्धजनों को आग्रह किया है कि संगोष्ठी में भाग लेकर पूर्ण रूप से सफल बनाएं।
फोटो 23 बीएचडी-03