जनसुनवाई में हवलदार को मौके पर ही मिली ट्राइसाइकिल

– कलेक्टर ने जनसुनवाई में 120 आवेदनों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

भिण्ड, 04 नवम्बर। कलेक्ट्रेट कार्यालय भिण्ड में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने जनसामान्य की शिकायतों को सुनकर उनके त्वरित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत भिण्ड, अपर कलेक्टर भिण्ड एवं डिप्टी कलेक्टर द्वारा भी आवेदकों की समस्याओं पर जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान 120 से अधिक आवेदन आए जिन पर संबंधितों को भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में ग्राम कन्हौआपुरा जनपद पंचायत अटेर निवासी हवलदार पुत्र मेवाराम ने ट्राइसाइकिल दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर तत्काल कलेक्टर द्वारा सामाजिक न्याय विभाग अधिकारियों को निर्देशित कर आवेदक हवलदार को तत्काल ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराई।