– मेहगांव एसडीएम ने दंदरौआ धाम में ली बैठक
भिण्ड, 03 नवम्बर। जिले के धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम परिसर में महंत महामंडलेश्वर रामदास महाराज के सानिध्य में महर्षि बाल्मीकी कृत श्रीराम कथा का आयोजन 9 नवंबर से किया जाएगा। कथा का वाचन स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज रसपान कराया जाएगा। कथा की व्यवस्था हेतु सोमवार को एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा एवं एसडीओपी संजय कौच्छा पहुंचे।
कथा की व्यवस्था हेतु दंदरौआ धाम परिसर में बैठक का आयोजन किया। जिसमें एसडीओपी संजय कौच्छा ने कहा कि 9 नवंबर होने जा रहे सिय-पिय मिलन समारोह का आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे कथा श्रवण करने के लिए लाखों श्रद्धालु आने संभावना है, श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशान न आए। इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा। इसी क्रम में उन्होंने एसडीएम मेहंगाव नवनीत शर्मा को सिय-पिय मिलन समारोह का आयोजन 9 नवंबर से होने जा रहा है। यह कार्यक्रम 16 नवंबर तक चलेगा। उन्होंने पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया, चिकित्सा सुविधा के लिए डॉक्टर सहित रहेंगे। 108 की सुविधा सहित, बिजली की व्यवस्थाओं एवं साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर नायब तहसीलदार, प्रवक्ता जलज त्रिपाठी, रामवरन पुजारी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।







