प्रशिक्षण में प्रधानाध्यापकों ने सीखे शिक्षा के शाला प्रबंधन के गुर

-पांच दिवसीय शाला प्रबंधन एवं नेतृत्व विकास प्रशिक्षण का प्रथम चरण का समापन

भिण्ड, 22 अप्रैल। राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान सी-मेट भोपाल के निर्देशानुसार चल रहे प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का पांच दिवसीय शाला प्रबंधन एवं नेतृत्व विकास प्रशिक्षण के प्रथम चरण का समापन मंगलवार को प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण कर किया गया।
इस दौरान डाइट प्राचार्य आनंद स्वरूप शर्मा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि आप लोगों ने इस प्रशिक्षण के माध्यम से जो भी सीखा है, उसका उपयोग आप सब को अपने विद्यालयों में जाकर करना है, तभी सही मायने में इस प्रशिक्षण की सार्थकता सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रधानाध्यापक अपने ऑनलाइन कार्य समय सीमा में पूरे करें। प्रशिक्षण प्रभारी संदीप सिंह कुशवाह ने बताया कि इस प्रशिक्षण में प्रधानाध्यापकों ने सतत व्यावसायिक विकास के लिए लीडरशिप, विद्यालय सुधार के लिए परिवर्तनकारी नेतृत्व, विद्यालय, नेतृत्व परिवर्तन के सिद्धांत, सहानुभूति, सामानुभूति, समावेशी शिक्षा आदि के बारे में विस्तार से जाना है।
प्रशिक्षण प्रभारी ने बताया कि 23 अप्रैल से प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में अटेर विकास खण्ड के प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा। डाइट के कनिष्ठ व्याख्याता जितेन्द्र सिंह भदौरिया एवं राकेश शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण में सभी प्रधानाध्यापकों की सहभागिता सराहनीय रही। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी साथी विद्यालयों में ईमानदारी से काम करेंगे तो निश्चित ही हमारा जिला प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेगा। प्रशिक्षण में डॉ. परमाल सिंह कुशवाह, वरुण सिंह भदौरिया, बृजेन्द्र प्रताप सिंह बघेल, सबल सिंह नरवरिया, देवेन्द्र विश्वास, प्रमोद शाक्य, अरविन्द सिंह कुशवाह, कौशल भाटिया, नीरज गौतम, ब्रह्मलाल जादौन डीआरजी/ मास्टर ट्रेनरके रूप में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।