भिण्ड, 04 नवम्बर। शहर की वूमेन पावर फिटनेस स्लिम जिम परिसर में मंगलवार को ग्रुप द्वारा नगर की सुख समृद्धि एवं शांति के लिए सामूहिक संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। पाठ के समापन के बाद श्रद्धालुओं ने भगवान राम और हनुमानजी की आरती करते हुए प्रसाद का वितरण किया।
इस मौके पर वूमेन पावर फिटनेस स्लिम जिम की संचालक रेखा मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में जहां चारों ओर अशांति फैली हुई है और लोग एक दूसरे से ईष्र्या कर रहे हैं, वहीं देश और भिण्ड की सुख समृद्धि एवं शांति के लिए सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया है। सुंदरकाण्ड का पाठ करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और वातावरण शुद्ध होता है। जहां-जहां तक हनुमान जी की स्तुति की आवाज जाती है। वहां तक के वातावरण की सभी बुराईयां समाप्त हो जातीं हैं। इस अवसर पर रुचि, हिना, रूबी, आकांक्षा, स्वेता व नीरू आदि मौजूद रहे। साथ ही नन्हे-मुन्ने बच्चों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।







