सीएम हेल्पलाइन की मासिक ग्रेडिंग में जिला भिण्ड पहली बार ए ग्रेड में शामिल

भिण्ड, 22 अप्रैल। अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय ने बताया है कि 21 अप्रैल को जारी होने वाली मासिक ग्रेडिंग (01 मार्च से 31 मार्च में प्राप्त शिकायतों की) में भिण्ड जिला 80.26 वेटेज के साथ राज्य में सर्वाधिक शिकायतों वाले जिलों की श्रेणी में 14 नंबर पर रहा।
जिले में माह मार्च के दौरान कुल 10478 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 8861 शिकायतें संतुष्टि पूर्वक बंद हुईं। जिले के ए श्रेणी में आने वाले विभागों में लोकसेवा प्रबंधन, नगरीय विकास विभाग, योजना सांख्यिकी, वाणिज्य कर, वित्त विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, ऊर्जा विभाग, पंचायत, सामाजिक न्याय, श्रम विभाग, विज्ञान प्रोद्योगिकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला बाल विकास, पशु पालन, परिवहन, गृह विभाग शामिल हैं।