भिण्ड, 22 अप्रैल। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने संगठन में बदलाव करते हुए पार्टी को मजबूत करने के लिए जिले में दो जिला प्रभारी नियुक्त किए हैं ताकि हर विधानसभा में भी दो विधानसभा प्रभारी नियुक्त कर संगठन हर सेक्टर लेवल और पोलिंग लेवल तक खडा किया जा सके।
पार्टी प्रमुख के निर्देश पर जिला भिण्ड में डॉ. सुनील पवैया एवं लवलेश खेर को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। मेघसिंह नरवरिया जिला अध्यक्ष, सुरेश बझैया उपाध्यक्ष, संजीव बघेल महासचिव, एडवोकेट दिनेश दोहरे जिला सचिव, दिलीप गोयल कोषाध्यक्ष, गंगासिंह शेखर और विश्वनाथ गोयल को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।
इस मौके पर जिला प्रभारी डॉ. सुनील पवैया ने बताया कि अब भिण्ड जिले में नई ऊर्जा के साथ पांचों विधानसभा में संगठन को मजबूत करके 2028 में पांचों विधानसभाओं में पार्टी को मजबूत किए जाने पर काम किया जा रहा है। सेक्टर से लेकर पोलिंग तक संगठन को तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब जनता दोनों पार्टियों से तंग आ चुकी है, जिले के अंदर अराजकता बेरोजगारी एवं विकास के मामले में भिण्ड जिला बहुत पीछे छूटता नजर आ रहा है। बहुजन समाज पार्टी सर्व समाज की पार्टी है। एससी एसटी पिछडे शोषित वंचित समाज की लडाई को लडेगी। डॉ. पवैया को जिला प्रभारी बनने पर मौ क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है, जगह-जगह उनका स्वागत हुआ। उन्होंने मौ क्षेत्र की जनता के साथ-साथ पूरे भिण्ड जिले की जनता का आभार व्यक्त किया है।