गोहद कचहरी पर घेरा डेरा डालो आंदोलन 22 से, तैयारी पूर्ण

-माकपा एवं मप्र किसान सभा के नेतृत्व में होगा आंदोलन

भिण्ड, 21 अप्रैल। घोषित कार्यक्रम के अनुसार गोहद क्षेत्र एवं कस्बे की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान मजदूरों द्वारा गोहद कचहरी पर 22 अप्रैल से घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन की शुरुआत होगी। यह आंदोलन 23 अप्रैल शाम तक चलेगा। इस दौरान उपस्थित किसानों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन दिया जाएगा।
जानकारी में बताया गया है कि इस आंदोलन की तैयारी तमाम गांव एवं कस्बे में संपर्क कर पर्चा वितरण अभियान चलाया गया। ये डेरा घेरा डालो आंदोलन माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एवं मप्र किसान सभा की अगुवाई में हो रहा है। समर्थन में महिला समिति, नौजवान सभा, खेतिहर मजदूर यूनियन, दलित शोषण मुक्ति मंच, सीटू आदि संगठन रहेंगे। इसकी तैयारी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम नारायण माहौर, पूर्व पार्षद राजेन्द्र सिंह कुशवाह, किसान नेता राजेश शर्मा, बीरेन्द्र कुशवाह, भूपेन्द्र गुर्जर, हरगोविंद जाटव, शोभा माहौर एवं गुड्डी बाई माहौर, जगदीश माहौर, नरसिंह कुशवाह, भारत माहौर, ओपी बाथम आदि ने की है। बताया गया है कि घेरा डेरा आंदोलन की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। 22 अप्रैल को सुबह 11 बजे से किसान मजदूर डेरा स्थल पर पहुंचना शुरू कर देंगे। बताया गया है कि डेरा स्थल पर ही आंदोलन कारी ठहरेंगे, खाना बनाकर खाएंगे। 23 अप्रैल को गोहद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा।