युवा संगम रोजगार, अप्रेंटिस एवं स्वरोजगार मेला 23 को

भिण्ड, 21 अप्रैल। मप्र शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआई भिण्ड तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड द्वारा युवा संगम (रोजगार मेला, अप्रेंटिस मेला तथा स्वरोजगार मेला) का आयोजन 23 अप्रैल को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक शा. पॉलिटेक्निक कॉलेज केन्द्रीय विद्यालय के पास लहार रोड भिण्ड में आयोजित किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी भिण्ड ने बताया कि रोजगार मेला में पुखराज हेल्थ केयर ग्वालियर, शिवशक्ति बायोटेक गुजरात, एलआईसी भिण्ड, चेक मेट सिक्योरिटी बडौदरा, एमआरएफ भडूच गुजरात, नौकरी फाई डाट कोम भिण्ड, सूर्यवंशी मशीन पुल्ज प्रीथमपुर, एसएसपीएल पुणे, सावरिया वायो फर्टिलाइजर्स एण्ड कैमिकल्स, एक्सिस बैंक गुडगांव द्वारा शिक्षित आवेदकों की भर्ती की जाएगी। बेरोजगार युवक-युवतियां मेले में शैक्षिक योग्यता 10वी, 12वी एवं स्नातक आयु 18 से 35 वर्ष तक अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। आवेदक साक्षात्कार के समय 10वी/ 12वी एवं स्नातक की मूल अंकसूची एवं अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र सहित एवं पासपोर्ट साइज के तीन फोटोग्राफ लेकर आएं। प्लेसमेंट ड्राइव में उपस्थित होने वाले युवकों को कार्यालय द्वारा कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।