भाजपा सरकार में व्यक्ति की अभिव्यक्ति पर कुठाराघात किया जा रहा है : कटारे

– उपनेता प्रतिपक्ष ने डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा किया माल्यार्पण

भिण्ड, 14 अप्रैल। मप्र विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष एवं अटेर विधायक हेमंत कटारे ने भिण्ड जिले के अटेर क्षेत्र के ग्राम तोर का पुरा (शिकारगढ) में बाबा साबह डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती।
उन्होंने कहा कि बाबा डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान एक ऐसी चीज दी है जो हमें स्वतंत्रता देता है। हमारी स्वाधीनता को याद दिलाता है। बाबा साहब ने हम सबको अपने-अपने अधिकारों को दिलाया, लेकिन आज बाबा साहब के संविधान को कुचलने के दुस्साहस चल रहा है। भाजपा सरकार में व्यक्ति की अभिव्यक्ति पर कुठाराघात किया जा रहा है। बाबा साहब ने हम सबको वह अधिकार दिलाए जो हमारी जरूरतों सहित जीवन में आवश्यक होते हैं। बाबा साहब की पुण्य जयंती पर हम अभी प्रदेश वासियों को बधाई देते हैं। कार्यक्रम में अरविंद बघेल, मायाराम जाटव, सरपंच इंदल सिंह प्रजापति, आनंद मौर्या सहित कई लोग शामिल हुए।