शा. एमजेएस कॉलेज में मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती

भिण्ड, 14 अप्रैल। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वी जयंती प्रभारी प्राचार्य डॉ. कमला नरवरिया के निर्देशानुसार एनएसएस इकाई एक की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिता बंसल के मार्गदर्शन में मनाई।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य नरवरिया एवं समस्त स्टाफ द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंग्रेजी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. रविकांत सर एवं विभाग अध्यक्ष भूगोल निर्मला खालको, राजनीति विज्ञान विषय विशेषज्ञ के रूप में विनोद बिजोलिया सम्मिलित हुए।
रविकांत सर ने अपने व्याख्यान में कहा कि बाबा साहब के विचारों को जानना है तो उनके द्वारा लिखे गए संविधान को हमें पढना चाहिए, उसे आत्मसात करना चाहिए। डॉ. निर्मला खालको ने संविधान के बारे में विस्तार से बताया और कहा के संविधान है तो हम हैं। प्रभावी प्राचार्य डॉ. कमल नरवरिया ने अपने व्याख्यान में बताया कि विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढाने के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर को अपना प्रेरणा स्त्रोत मानना चाहिएद्ध इस अवसर पर एनएसएस इकाई एक की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिता बंसल ने डॉ.भीमराव अंबेडकर के संघर्ष पर विचार प्रस्तुति किया। कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेविका प्रियंका ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने भी डॉ. अंबेडकर के जीवन पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए, प्रशन मंच प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम में रैली भी निकाली गई।