-दंदरौआ धाम में देर शाम तक चलीं कुश्ती प्रतियोगिताएं
भिण्ड, 13 अप्रैल। दंदरौआ धाम में शनिवार को दंगल में 20 कुश्ती हुई। जिसमें महिला और पुरुष पहलवानों ने दांव-पेंच आजमाए। अंतिम तीन बड़ी कुश्ती बेनतीजत रहीं। झण्डी की कुश्ती के लिए भिण्ड के गौरव और दिल्ली के कलुआ पहलवान के बीच आधे व घण्टे दाव पेंच चले।
दोनों ही पहलवानों ने एक-दूसरे को कई बार पटखनी दी, लेकिन अंत में कुश्ती बराबरी पर छूटी। इनाम की 61 हजार रुपए राशि दोनों पहलवानों के बीच बराबर बांटी गई। दूसरी और तीसरी कुश्ती 25-25 रुपए हजार की रखी गई। यह दोनों कुश्ती बद्री पहलवान बनाम कौशल पहलवान और राकेश बनाम बल्लू पहलवान के बीच बराबरी पर छूटी। राजस्थान के चित्रा पहलवान और आगरा के गिर्राज पहलवान 20 हजार और पोरसा के भवानी और भोला सुकांड के बीच भी कुश्ती बराबरी पर छूटी।
दंगल में महिला पहलवानों के बीच भी कुश्ती हुई। मथुरा की खुशी पहलवान ने पलवल की आरती को हराकर जीत हासिल की। दंदरौआ धाम के महंत रामदास ने झंडी की कुश्ती के लिए 61 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया। दंगल प्रतियोगिता में ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह, गितौर के प्रेमानंद, तेजपुरा के महंत कालीदास, कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला, डॉ. गुलाब सिंह किरार, प्रवक्ता जलज त्रिपाठी, भागीरथ सिंह गुर्जर, संदीप राणा, नवल सिंह परमार, प्रमोद चौधरी, रामकुमार आदि मौजूद रहे।
दंदरौआ धाम में सामूहिक विवाह सम्मेलन 30 को
भिण्ड जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में 30 अप्रैल को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर दंदरौआधाम परिसर में रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संचालक प्रदीप राणा ने ग्राम पंचायत के सरपंच को बताया कि दंदरौआ धाम के महंत महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज के सानिध्य में निव्या बंधन सर्वजातीय शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज के गरीब परिवारों के बेटे-बेटियों के विवाह संपन्न कराए जाएंगे। इसके लिए वर एवं वधु पक्ष की पंजीयन प्रक्रिया शुरू है। इस मौके पर श्याम बिहारी दुबे, ओम पचौरी, संदीप राणा आदि मौजूद रहे।