मेला हमारी संस्कृति को संजोये रखने का सशक्त माध्यम : मंत्री शुक्ला

नवकरणीय ऊर्जा मंत्री शुक्ला ने किया मौ महोत्सव मेला का शुभारंभ

भिण्ड 13 अप्रैल:- नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने नगर परिषद मौ द्वारा रतवा रोड द्वारिकापुरी वार्ड क्र.13 मौ में आयोजित मौ महोत्सव मेला का शुभारंभ फीता काटकर तथा मां सरस्वती एवं गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, नगर परिषद मौ सीएमओ महेश पुरोहित, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि सज्जन सिंह, उपाध्यक्ष, पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने उपस्थित जनों को संबोधित कर कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। यह आयोजन हमारी प्राचीन संस्कृति को संजोने वाले हैं। यह हमारे आपस के सामंजस्य को बनाने वाले हैं। यह आयोजन हमारी खुशियों को बढ़ाने और सुकून देने वाले होते हैं। उन्होंने कहा कि मेले के स्वरूप को और बेहतर व वृहद स्तर पर लाने का कार्य किया जाए। इस मेले में बच्चों के लिए विशेष प्रतियोगिता भी आयोजित की जाए, जिससे हमारे प्रतिभाशाली बच्चों की प्रतिभा उभर कर सामने आए और बच्चे जिले, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर सकें।