भिण्ड, 13 अप्रैल। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दबोह में शिक्षकों का विदाई समारोह आयोजित किया गया विद्यालय में 2024-25 में अपनी सेवाएं दे चुके शिक्षकों का सम्मान किया कर उनकी विदाई की गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम संस्था के प्राचार्य निराला के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मां भारती का पूजन कर दीप प्रज्वलित किया। इसके पश्चात विशिष्ट अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र पांडेय मेडिकल ऑफिसर ने प्रेमसिंह बघेल का माल्यापर्ण कर श्रीफल और शाल भेंट कर उनका स्वागत किया। इसी क्रम में दबोह कन्या हाईस्कूल में प्रचार्य बने रामबिहारी समाधिया, शा. एकीकृत हाईस्कूल मसेरन जितेन्द्र दोहरे, एकीकृत हाईस्कूल अंधियारी सियाराम दोहरे, उच्च माध्यमिक विद्यालय राकेश झा, अतिथि शिक्षक से उच्चतर माध्यमिक शिक्षक बने सुभाष श्रीवास्तव, अरविंद सिंह कौरव, मोहन नायक, कप्तान सिंह कौरव की सेवाओं को याद कर उनका माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने उदबोधन में कहा कि इस संस्था ने कई शिक्षकों को शिक्षा के विकास कार्यों एवं प्रबंधन को प्रचार्य के रूप में दिए है। जिस प्रकार विदा होकर भी बिटिया का अपने पिता के घर से जाने पर भी उसका अपने पिता के घर आना जाना बना रहता है। उसी तरह हम भी इस संस्था के बुलावे पर सेवा देते रहेंगे। संस्था के विकास के लिए हम सभी शिक्षक समर्पित रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन याख्याता दीपक शर्मा ने किया। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक जनमेजय कौरव, कुलदीप शर्मा, रामपाल परिहार, दीपेन्द्र कुशवाह, दिनेश पुरबिया, देवेन्द्र प्रजापति, रामेन्द्र सिंह, सुदामा रायपुरिया तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।