-पत्रकार ने प्रेस की आजादी पर कुठाराघात के आरोप में प्रेस काउंसिल में की थी शिकायत
भिण्ड, 13 अप्रैल। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और तत्कालीन अनुसूचित जाति एंव जनजाती विभाग के प्रभारी अधिकारी संजय जैन को नोटिस जारी किया गया है।
प्रेस काउंसिल की ओर से यह नोटिस पत्रकार दीपेन्द्र बौहरे की शिकायत पर जारी किया गया। प्रेस काउंसिल ने अपनी प्रारंभिक जांच में प्रेस की आजादी पर कुठाराघात माना है और दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई का उल्लेख किया है। इस नोटिस पर दो सप्ताह में दोनों अधिकारियों से जबाव मांगा है। साथ ही शिकायतकर्ता को भी इसकी कॉपी भेजने का किया जिक्र है। अधिकारियों का जवाब नहीं मिलने पर जांच समिति के सामने प्रस्तुत होने के लिए इन दोनों अधिकारियों को बाध्य किया जा सकता है।
ज्ञात हो अनुसूचित जाति एवं जनजाती विभाग भिण्ड में छात्रावासों के लिए सामान की खरीद में घोटाले की खबर पत्रकार दीपेंद्र द्वारा प्रकाशित की गई थी, जिसके बाद द्वेषपूर्ण भावना के तहत कलेक्टर ने पत्रकार पर तरह-तरह के हथकण्डे अपनाते हुए दबाव बनाने का प्रयास किया। जिससे परेशान होकर पत्रकार ने प्रेस काउंसिल में शिकायत की थी। इस शिकायत को काउंसिल में दर्ज किया और कलेक्टर व अनुसूचित जाति एंव जनजाती विभाग के तत्कालीन जिला संयोजक को नोटिस जारी किया है और जबाव मांगा है। सामान खरीदी के इस मामले में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, गोहद कांग्रेस विधायक केशव देसाई और बीजेपी विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने छात्रावासों में खरीदी का मुद्दा विधानसभा में उठाने की खबरें भी छापी थीं। इस पर द्वेष भावना से पत्रकार की मां के नाम भवन में छात्रावास खाली कराने का कलेक्टर ने नोटिस जारी किया था। जबकि पिछले 8 साल से पत्रकार की विधवा मां के भवन में संचालित छात्रावास का किराया तक विभाग द्वारा नहीं दिया गया है। फिर भी कलेक्टर ने बिना किराया दिए भवन खाली करने का नोटिस जारी कर दिया, जो उनकी द्वेष भावना को दर्शाता हुआ प्रतीत हुआ। कलेक्टर की इस कार्रवाई को पत्रकार ने प्रेस काउंसिल में बदले की भावना बताया है। इस पर जांच कर काउंसिल ने कलेक्टर व अनुसूचित जाति एंव जनजाती विभाग के तत्कालीन जिला संयोजक को नोटिस जारी किए हैं। ज्ञात हो विधानसभा सत्र के दौरान गलत जानकारी भेजने पर जिला संयोजक संजय जैन को निलंबित किया गया था और इन्हीं पर समान खरीदी में कलेक्टर के इशारे पर घपला करने का आरोप भी है।