-दंदरौआ धाम में लगा श्रद्धालुओं का मेला, सुरक्षा के रहे कडे इंतजाम
भिण्ड, 12 अप्रैल। हनुमान जन्मोत्सव चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर भिण्ड जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड पडा। जिले के दंदरौआ धाम स्थित डॉक्टर हनुमान मन्दिर आस्था का सबसे बडा केन्द्र है। जहां अनुमानित एक लाख से अधिक भक्तों ने दर्शन किए।
ब्रह्म मुहूर्त में रूद्राभिषेक, चोला अर्पण और महाआरती के साथ उत्सव का शुभारंभ हुआ। महामंडलेश्वर रामदास महाराज ने श्रद्धालुओं को विशेष रूप से अभिमंत्रित भभूति और जल प्रदान किया। मन्दिर के प्रवक्ता जलज त्रिपाठी के मुताबिक रात 12 बजे से ही मंदिर में दर्शन के लिए पट खोल दिए गए थे। बताया गया है कि शनिवार की शाम तक अनुमानित दो लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। हनुमान जयंती के अवसर दंदरौआ धाम में मेला लगा है, जिसमें भिण्ड, ग्वालियर, मुरैना, दतिया, झांसी, आगरा, इटावा और कानपुर से श्रद्धालु पहुंचे हैं। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और मंदिर प्रबंध समितियों ने दर्शन व्यवस्था को सुचारू रखा।
मौ के मन्दिरों में पूजा अर्चना के साथ मनाई हनुमान जयंती
मौ नगर के नृसिंह मन्दिर, सरकारी बाग वाले हनुमान मन्दिर जागा सरकार हनुमान मन्दिर संकट मोचन मन्दिर सहित विभिन मन्दिरों में आज हनुमान जयंती पर विशेष पूजा अर्चना के साथ अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर जगह जगह भोजन भंडारा, प्रसाद वितरण, सर्वद, ठंडा पेयजल की व्यवस्था श्रद्धालु भक्त जनों द्वारा की गई है।
सीएम राइज दबोह में मना हनुमान जन्मोत्सव
हनुमानजी प्राकट्योत्सव के पावन पर्व पर सीएम राइज शा. उमावि दबोह हनुमानजी के मन्दिर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में स्थापित हनुमान जी के मन्दिर को फूलमालाओं से सजाया कर उनका श्रंगार किया गया। अवसर पर विद्यालय में अखण्ड रामायण पाठ किया गया। इसके पश्चात विधिवत हवन हुआ, जिसमें सभी शिक्षकों ने पूर्णाहुति दी। जिसमें संस्था प्राचार्य जेआर निराला व खंड शिक्षा अधिकारी लहार प्रेमसिंह बघेल कर्मचारियों व विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। तदुपरांत कन्या भोज का आयोजन किया गया।