– आंदोलन स्थल पर हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया, पूजा-अर्चना की
भिण्ड, 12 अप्रैल। भिण्ड में इन दिनों संत समाज द्वारा नेशनल हाईवे-719 को सिक्स लेन बनाए जाने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। शनिवार को आंदोलन का तीसरा दिन था। आज आंदोलनकारी संत समाज ने मंच पर ही हनुमान जयंती उत्सव मनाया। यहां बडे हनुमानजी के चित्र की पूजा-अर्चना की गई, भगवान राम के नाम का जप किया गया तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस मौके पर हाईवे के चौडीकरण और हादसों की रोकथाम के लिए प्रार्थना भी की गई।
गौरतलब है कि नेशनल हाईवे-719 के चौडीकरण की मांग को लेकर 10 अप्रैल से अखण्ड आंदोलन की शुरुआत भिण्ड के खण्डा रोड पर की गई है। यह आंदोलन दंदरौआधाम के महंत रामदास महाराज और संत समिति के अध्यक्ष कालीदास महाराज की देखरेख में संचालित किया जा रहा है। इस आंदोलन को लेकर शहरवासियों में जागरूकता बनी हुई है। भिण्ड शहर के व्यापारी वर्ग ने भी इस आंदोलन का समर्थन करते हुए पहले दिन बाजार बंद रखा।
जैन मुनि सुबह सागर महाराज ने आंदोलन का समर्थन
जैन मुनि सुबह सागर महाराज ने आंदोलन का समर्थन किया और सरकार से हाईवे को सिक्स लेन बनाने एवं भिण्ड जिले में गौ-अभ्यारण्य स्थापित करने की मांग की। आज आंदोलन का तीसरा दिन है। इस अवसर पर संत समाज, रिटायर्ड फौजी और समाजसेवियों ने धरना स्थल पर हनुमानजी की पूजा-अर्चना कर राम नाम संकीर्तन किया। वहीं धरना प्रदर्शन स्थल पर शाम को काव्य पाठ का आयोजन किया गया। इस आंदोलन में भिण्ड जिले के कवि अपनी कविताओं के माध्यम से समर्थन दिया। इन कविताओं के माध्यम से वे सरकार से हाईवे को सिक्स लेन बनाने और गौ रक्षा के लिए गौ-अभ्यारण्य स्थापित करने की मांग रखी। यह जानकारी आंदोलन के सूत्रधार एवं समाजसेवी रिटायर्ड फौजी सुनील शर्मा ने दी।