भिण्ड, 12 अप्रैल। प्रभु श्रीराम के अनंत भक्त अंजनी के लाल हनुमान लला का जन्मोत्सव आलमपुर में भक्तिभाव के साथ धूमधाम से मनाया गया।
हनुमान जी के जन्मोत्सव पर छत्रीबाग वाले हनुमान मन्दिर, बाजार वाले हनुमान मन्दिर, देभई चौराहे के हनुमान मन्दिर, श्रीराम जानकी मन्दिर, लहारिया मोहल्ला वाले हनुमान मन्दिर सहित अन्य मन्दिरों में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमाओं का भव्य श्रृंगार किया गया। सुबह से ही इन मन्दिरों पर दर्शनार्थियों के आने का क्रम शुरू हो गया था। और दोपहर तक मन्दिरों में दर्शनार्थियों एवं प्रसाद चढाने बाले लोगों के आने का सिलसिला लगा रहा। भक्तों ने हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष गुड, चना का प्रसाद चढाकर पूजा अर्चना कर सुन्दरकाण्ड पाठ किया।
हनुमान जी के जन्मोत्सव पर बाजार वाले हनुमानजी मन्दिर पर सामूहिक रूप से संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया है। जिसमें नगर के लोग सम्मानित हुए। तो वही चंदेल मोहल्ला में श्रीराम जानकी मन्दिर पर रामनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। बाजार वाले हनुमानजी मन्दिर एवं छत्रीबाग वाले हनुमान मन्दिर पर भण्डारे का आयोजन किया गया है, जिसमें नगर के सैकडों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की है।