भिण्ड, 10 अप्रैल। समाजसेवी लालसिंह कुशवाह बाबूजी की पुण्यतिथि के अवसर पर वृद्धाश्रम और जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में फल वितरण किए गए।
स्व. लालसिंह कुशवाह भूमि विकास बैंक जिला भिण्ड के कई वर्षों तक अध्यक्ष रहे। उनकी पहचान भिण्ड जिले के जाने माने एडवोकेट और समाजसेवी रूप में रही है। आज भी लोग उन्हें आमजन के लिए किए गए नेक कार्यों के लिए याद करते हैं। फल वितरण कार्यक्रम में शिशुपाल सिंह भदौरिया, गोलू जैन अल्ट्रासाउंड, महेन्द्र सिंह चौहान एक्स-रे, गौरव राजावत, नितिन जैन, बेटू भदौरिया, अथर्व सिंह आदि लोग शामिल रहे।