भिण्ड, 10 अप्रैल। नवजीवन संस्कार सेवा समिति भिण्ड द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. इकबाल अली ने बताया कि आज के परिवेश में बेटियों को पढाकर आत्मनिर्भर बनाना तथा पक्षियों को बचाना हमारी प्रथम प्रासंगिकता है। महाराणा प्रताप नगर में संपन्न इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीश्री 1008 शुभेन्द्र नारायण पुरी महाराज पत्ती वाले बाबा तथा अध्यक्षता प्रो. रामानंद शर्मा ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन के साथ-साथ हुआ अतिथि सम्मान के बाद कल्याणी मातृशक्ति की बच्चियों को बैग सहित पाठ्य सामग्री वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित 20 विभिन्न समाज सेवियों को सकोरे, तुलसी पौधों के साथ विशेष तौर पर पक्षियों के लिए कृत्रिम गृह घोंसला अर्थात वर्ड हाउस का वितरण किया गया। पौधों और जल संरक्षण के बारे में प्रो. रामानंद शर्मा ने सारगर्भित भाषण प्रस्तुत किया तथा कार्यक्रम का संचालन कर रहे मुन्नालाल भारद्वाज ने समिति के विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा नि:शुल्क पुस्तकालय एवं वाचनालय के बारे में बताया। आभार विशाल भदौरिया ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में नितेश जैन, रेखा शिवहरे, पूजा शर्मा, श्रवण पाठक, धीरेन्द्र शुक्ला, शैलेश सक्सेना, पिंकू शर्मा, अरविन्द भदौरिया, अखिलेन्द्र अक्षय, सौरभ त्रिपाठी, अजीत जैन, राघव उपाध्याय, जलसिंह राजावत, कौशल श्रीवास, विशाल, राघवेन्द्र राजावत, छोटू श्रीवास उपस्थित रहे।