सट्टा लगवाते दो आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

गोहद पुलिस ने आरोपी बाईक व मोबाइल भी किया बरामद

भिण्ड, 02 नवम्बर। जिले के गोहद एवं शहर कोतवाली थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से सट्टा लगवाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध 4क सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। गोहद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोटर साइकिल, मोबाइल व नगदी भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार गोहद थाना पुलिस को सोमवार की रात्रि में जरिए मुखबिर सूचना मिली कि हॉकर्स जोन गोहद की दीवार की आड़ एक व्यक्ति सट्टा लगवा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेर कर पकड़ लिया और उसके कब्जे से सट्टे की दो पर्ची व एक मोबाइल, एक मोटर साइकिल व 530 रुपए नगदी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम शिवराज पुत्र बलराम राठौर निवासी वार्ड क्र.दो गोहद बताया है। इसी प्रकार शहर कोवताली पुलसि ने पुरानी बस्ती स्कूल के सामने भिण्ड से आरोपी सुनील पुत्र चन्द्र किशोर दीक्षित निवासी वनखण्डेश्वर मन्दिर के पास भिण्ड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टे की एक पर्ची व 420 रुपए नगदी बरामद की है।