भिण्ड, 02 नवम्बर। जिले के शहर कोतवाली एवं रौन थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार उनके कब्जे से पांच हजार रुपए से अधिक की अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को शहर कोतवाली पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि वीरेन्द्र उत्सव वाटिका के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेर कर पकड़ लिया और उसके कब्जे से 21 क्र्वाटर देशी मदिरा कीमत 1990 रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राजेन्द्र पुत्र रामानंद श्रीवास निवासी चित्रगुप्त नगर, माधव गंज हाट भिण्ड बताया है। इसी प्रकार मेला ग्राउण्ड भिण्ड से पुलिस ने आरोपी संजीव पुत्र उदयभान सिंह नामदेव निवासी मदनपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19 क्र्वाटर देशी मदिरा कीमत 1900 रुपए की बरामद की है। उधर रौन थाना पुलिस ने मंगलवार की दोपहर में ग्राम परसाला से आरोपी माखन दौहरे निवासी परसाला को गिरफ्तार कर उसकी गुमटी के बगल से 17 क्र्वाटर देशी मदिरा कीमत 1360 की बरामद की है।