अग्रवाल समाज समिति गोहद का होली मिलन समारोह आयोजित

भिण्ड, 20 मार्च। अग्रवाल समाज समिति गोहद का भव्य रंगारंग होली मिलन समारोह शारदा बैंक्विट गार्डन में आयोजित किया गया। जिसमें अग्रवाल समाज के नन्हे-मुन्ने, युवा, बुजुर्ग तथा महिलाओं ने एक-दूसरे से रंग अवीर गुलाल लगाते हुए होली की शुभकामनाएं दीं तथा होली के आलू, ठंडाई, दही, जलेबी एवं समस्त समाज द्वारा सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। रंगों की होली पर अग्रवाल समाज द्वारा एक-दूसरे को शुभकामनाएं प्रदान की गईं तथा वृंदावन से पधारी रासलीला मंडली द्वारा श्रीकृष्ण भगवान तथा राधिका रानी जी के भाव स्वरूपों द्वारा रासलीला का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिससे इस होली मिलन समारोह के आयोजन बहुत ही आनंदपूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में समाज अध्यक्ष संजू सिंघई, सचिव टोनी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल, उपाध्यक्षगण नीलेश अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, अंशुल बंसल, संरक्षकगण ओमप्रकाश अग्रवाल, पारस सिंघई तथा समस्त अग्रवाल समाज सम्मिलित हुआ।