पांच हजार रुपए का इनामी फरार आरोपी गिरफ्तार

-एक देशी कट्टा व तीन जिन्दा राउण्ड जब्त

भिण्ड, 16 मार्च। देहात थाना पुलिस ने कुछ दिन पहले अटेर क्षेत्र में एक महिला को जान से मारने की नियत से गोली मारकर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था। आरोपी के कब्जे से एक देशी कटटा व तीन जिन्दा राउण्ड जब्त किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक 9 मार्च को रात करीब 9.30 बजे ग्राम मेवाराम का पुरा थाना अटेर में चार अज्ञात आरोपीगणों ने एक महिला को जान से मारने की नियत से गोली मार दी थी। जिस पर से थाना अटेर जिला भिण्ड में अपराध क्र.31/25 धारा 109, 296, 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक भिण्ड ने घटना को गंभीरता से लिया और सभी चार अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया। इसी दौरान देहात थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश शाक्य को जरिए मुखबिर मिली सूचना के आधार पर एक आरोपी को रविवार की रात्रि 9.30 बजे न्यू गल्ला मण्डी के पीछे सेंट माइकल स्कूल के सामने भिण्ड से एक देशी कट्टा व तीन जिन्दा राउण्ड के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध आम्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी को उपलब्ध हुये अवैध शस्त्र के स्त्रोत व खरीद फरोख्त का पता लगाया जा रहा है।