-रामदास महाराज एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री शुक्ला ने किया शिलान्यास
भिण्ड, 16 मार्च। विकास खण्ड मेहगांव के अतिशय क्षेत्र बरासों में भगवान 1008 महावीर स्वमी की त्रयवार समोशरण स्थली पर भव्य पंच कल्याणक एवं सुमेरू पर्वत शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअल रूप से शामिल हुए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सुमेरू पर्वत तीर्थ क्षेत्र का निर्माण भिण्ड जिले को धार्मिक पर्यटन के रूप में एक नई पहचान देगा। उन्होंने कहा कि यह तीर्थक्षेत्र आने वाली पीढियों के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बनेगा और समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना को जागृत करेगा। यह न केवल जैन समाज बल्कि सभी वर्गों के आस्थावान लोगों के लिए एक आस्था का केन्द्र बनेगा।
बरासों में सिद्धचक्र आराधक आचार्य 108 सुबल सागर महाराज के नेतृत्व में सुमेरू वीर भूमि तीर्थ क्षेत्र बरासों में आयोजित हो रहे भव्य पंचकल्याणक एवं सुमेरू वीर भूमि तीर्थ क्षेत्र बरासों में 414 फुट 41 मंजिल विश्व इतिहास में अलौकिक सुमेरू पर्वत का शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअल रूप से जुडकर सुमेरू पर्वत का शिलान्यास किया। इस अवसर पर दंदरौआ धाम के महंम श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, सांसद संध्या राय, विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी, जन प्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।