ग्वालियर एवं मालनपुर के पत्रकार बंधुओं के साथ होली का त्यौहार एवं भाई दूज मनाया

भिण्ड, 16 मार्च। ब्रह्माकुमारीज गोल्डन वल्र्ड रिट्रीट सेंटर परिसर में ग्वालियर एवं मालनपुर, गोहद के पत्रकार बंधुओं के साथ संस्थान के भाई बहनों ने होली का त्यौहार एवं भाईदूज धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने कहा कि कितना भी चिंता का विषय हो, लेकिन हमें अपने मन को कुछ देर विराम देकर परमात्मा के साथ कनेक्शन जोडक़र शांति का अनुभव करना ही है। जिससे हमारी मन की बैटरी चार्ज होती है और हमें सबके लिए सम्मान, सहयोग और स्नेह देना ही है। ब्रह्माकुमार सतनाम भाई ने पत्रकार बंधुओं की सराहना करते हुए कहा कि अपनी कलम से कमाल करने वाले, भारत को सशक्त बनाने वाले, हर एक तक न्यूज पहुंचने वाले सभी पत्रकार बंधु अपनी सोच और अपनी व्यवहार से एक न एक दिन भारत को सशक्त अवश्य बनाएंगे।
इसी क्रम में ब्रह्माकुमार महेश भाई ने सभी से अपील की जीवन को तनाव मुक्त रखें, तभी हम अपने खुशनुमा जीवन से सभी की दुआओं को प्राप्त कर पाएंगे और सफलता की ओर अग्रसर होंगे। अंत में ब्रह्माकुमार नितेश भाई ने बताया हमारा समय समाज सेवा के लिए तो होता ही है, लेकिन कुछ समय हमें अपने लिए भी निकालना चाहिए। हम स्वस्थ रहेंगे तो औरों को भी हम खुशी दे पाएंगे। अपने पत्रकारिता में हम हर प्रकार का समाचार जरूर छापें। लेकिन उसमें छोटा सा एक कॉलम सकारात्मक चिंतन का अवश्य रखें, जिससे लोगों को ऊर्जावान बनाए जा सके। आए हुए सभी पत्रकारों ने अपने कर कमलों से दीप प्रज्वलन करके दृढ संकल्प का दीप जलाया और पूरे भारत को दिव्य शक्ति से भरपूर होने का संकल्प लिया तथा फूलों की होली खेल कर एक-दूसरे के प्रति अपने स्नेह को व्यक्त किया।


ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने सभी को परमात्म स्मृति, भाई दूज का टीका लगाकर और ईश्वरीय उपहार देकर सभी का सम्मान किया। कार्यक्रम में पूजा, सृष्टि, खुशबू, सुनील, प्रसाद, कमला, विद्या, जानकी, महेश, ग्वालियर, मालनपुर, गोहद के अपने-अपने क्षेत्र में सम्मानित पत्रकार बंधु उपस्थित थे।