बीमार होने पर 6 माह के बच्चे को झाड-फूंक के लिए ले गई थी मां
शिवपुरी, 15 मार्च। कोलारस में एक तांत्रिक ने 6 माह के मासूम बच्चे को आग के ऊपर उलटा लटका दिया। मासूम का चेहरा बुरी तरह झुलस गया। उसकी दोनों आंखों का कॉर्निया झुलस गया। बच्चे का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे 6 माह के मासूम मंयक को उसकी मां तांत्रिक रघुवीर धाकड उम्र 50 वर्ष के पास ले गई। वह कुछ दिन से बीमार चल रहा था। झाड-फूंक के नाम पर रघुवीर ने बच्चे के दोनों पैर पकडकर उसे आग के ऊपर उलटा लटका दिया। आग की लपटों से बच्चे का चेहरा जल गया और आंखों में धुआं भर गया। घटना के तुरंत बाद बच्चे की मां उसे शिवपुरी जिला अस्पताल लेकर पहुंची। मामला आज सामने आया है। पुलिस ने तांत्रिक रघुवीर धाकड के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार बच्चे के माता-पिता आरोपी को बचाने का प्रयास कर रहे थे। वे कह रहे थे कि बच्चा चाय बनाने के दौरान आग की चपेट में आ गया। एसपी अमन सिंह राठौड ने गांव के कोटवार जनवेद परिहार को फरियादी बनाकर मामला दर्ज कराया।
बच्चे की आंखों की रोशनी लौटना मुश्किल
जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश चतुर्वेदी ने बताया कि घटना में बच्चे की दोनों आंखों का कॉर्निया झुलस गया है। बच्चे की दृष्टि वापस आएगी या नहीं, यह अगले 72 घंटे में पता चलेगा। फिलहाल उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की है। बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए डॉ. गिरीश चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की है।