नागपुर से दिल्ली ले जाया जा रहा 6 करोड से अधिक का गांजा बरामद, ट्रक चालक गिरफ्तार

मुरैना, 15 मार्च। नगर पुलिस अधीक्षक दीपाली चंदोरिय द्वारा पिछले कुछ दिन से शहर के तीनों थाना क्षेत्र का निर्देशन बेहतर तरीके से किया जा रहा है। परिणाम स्वरूप होली के दिन एक उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई और मुखबिर की सूचना पर से सविता पुरा नहर के पास नागपुर से दिल्ली जा रहे एक ट्रक को पकडा तथा तलाशी लेने पर उसमें 6 करोड से अधिक का गांजा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ परिवहन करने का मामला दर्ज किया गया है, साथ ही पूछताछ के लिए न्यायालय में पेश कर 8 दिन का रिमांड लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दीपाली चंदौरिया के नेतृत्व में टीम गठित कर शहर में जगह-जगह चौकिंग पाइंट लगाकर अवैध कारोबारी एवं अपराधियों की पडताल की जा रही है। होली के दिन सुबह नगर पुलिस अधीक्षक को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि भारी मात्रा में गांजे की तस्करी की खेप मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली है, जो दिल्ली तरफ जा रही हैं। उक्त सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सविता पूरा नहर एवं आसपास के क्षेत्र में चेकिंग पॉइंट लगाए और जब पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, तभी सवितापुरा नहर से आयशर ट्रक क्र. सी.जे.10 ए.के.2778 और ट्रक पर सामने की तरफ शिवशक्ति लिखा हुआ आता दिखाई दिया, जिसे रोक कर चैक किया तो ट्रक से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ, जिसे निकाल कर तोल किया तो कुल 30 क्विंटल 98 किलो ग्राम 200 ग्राम गांजा निकला और उसकी कीमत 6 करोड 20 लाख रुपए बताई गई।
पशुओं के चारे के बीच में छुपा कर ले जाया जा रहा था गांजा
मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला आरोपी वीरेन्द्र पुत्र सामू यादव निवासी जौनपुर उत्तर प्रदेश बहुत ही शातिर एवं चालाकी से गांजे की तस्करी कर रहा था। आरोपी अपने आयशर ट्रक में पशुओं को खिलाने वाले चारा (चोकर) को ट्रक में भरा था और उसके बीच में छुपाकर कट्टों में पैक कर गांजे की तस्करी मुख्य मार्गों को छोडकर ले जा रहा था। आरोपी को दौराने चौकिंग जब चैक किया और पूछताछ की तो आरोपी द्वारा बताया कि मैं पशुओं का खिलाने वाला चारा ले के जा रहा हूं और ट्रक खोल कर भी चारा ही चैक कराया, तब पुलिस को उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ तो ट्रक में रखे माल को बारीकी से चैक किया तो पशुओं को चारा (चोकर) के बीच में प्लास्टिक के कट्टों में पैक सैलो टैप से चिपके हुए 120 कट्टे अवैध मादक पदार्थ गांजा के पाए गए।
कुल 6 करोड 35 लाख का माल बरामद
सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से एक आयशर ट्रक कीमत 15 लाख रुपए, अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 30 क्विंटल 98 किलो 200 ग्राम कीमती 6 करोड 20 लाख, गांजा छुपाने का माल पशुओं का चारा 65 कट्टे कुल कीमत 50 हजार रुपए, नगद राशि 250 रुपए कुल छह करोड 35 लाख 50 हजार 250 रुपए बरामद किए गए हैं।