मुरैना, 15 मार्च। सिटी कोतवाली के अंतर्गत आमपुरा स्थित गोदावरी गार्डन के पास से एक पेंटर की संदिग्ध लाश पुलिस द्वारा बरामद की गई। परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताते हुए गार्डन संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग को लेकर शनिवार की दोपहर एमएस रोड जेल रोड के कॉर्नर पर चक्का जाम कर दिया, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। परिजन बिना पीएम कराऐ ही गोदावरी गार्डन संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे, जबकि पुलिस का कहना था कि पीएम होने के बाद जांच रिपोर्ट आने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार आमपुरा में रहने वाला युवक सोनू खरे 24 वर्ष होली के चलते शुक्रवार को दोपहर में रामपुरा रोड स्थित गार्डन में गया था और उसके कुछ घंटे बाद उसकी संदिग्ध लाश गार्डन से दो मकान आगे प्लॉट में पडी मिली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर गार्डन के सीसीटीवी फुटेज चैक किए। इधर परिवार के लोगों का आरोप था कि गार्डन संचालक द्वारा सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दिए गए हैं, वहीं कुछ मोटर साइकिल वहां पर मौजूद थीं, जिनको लेकर थाना प्रभारी द्वारा शाम को एफआईआर दर्ज करने को कहा गया, लेकिन शनिवार की दोपहर तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके चलते परिजनों एवं मोहल्ले वासियों ने पीएम नहीं होने दिया और बिना पीएम के ही गार्डन संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग को लेकर एमएस रोड पर जाम लगा दिया। काफी देर तक जाम लगे होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक दीपाली चंदोरिया, एसडीओपी विजय भदौरिया, सिटी कोतवाली थाना इंचार्ज दीपेन्द्र यादव, महिला थाना इंचार्ज डॉ. डिंपल मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और एमएस रोड से जाम खुलवाया।
एक घण्टे तक कलेक्टर बंगले को घेरा, पुलिस ने बरसाई लाठियां
भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष रणवीर जाटव, मनोज सेमिल, बसपा जिला अध्यक्ष सहित तमाम नेताओं द्वारा जेल रोड के कॉर्नर से हटाने के बाद कलेक्टर बंगले का घेराव कर दिया गया और वहां पर तमाम महिलाओं के साथ धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लगे। पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के साथ उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुर्दाबाद के भी नारे लगाए। यहां भी एडीएम, एसडीएम एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा परिजनों को काफी समझाया गया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे। अंतत: एक घण्टे के प्रयास के बाद लॉयन ऑर्डर की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया गया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी दुम दबाकर भागने लगे। इधर कुछ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
पिता ने पीएम हाउस पर दिया ज्ञापन
मृतक सोनू खरे के पिता मुरारी लाल खरे द्वारा पीएम हाउस पर पुलिस अधिकारियों को दिए ज्ञापन बताया कि होली की दोपहर वह गोदावरी गार्डन में होली खेलने गया था, जहां और भी लोग थे तथा कई मोटर साइकिल खडी हुई थी। घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक गार्डन संचालक द्वारा सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दिए गए और पुलिस द्वारा गार्डन को ताला लगाने के बाद भी उसमें रखी मोटर साइकिल तथा गार्डन संचालक किस रास्ते से गायब हो गए, यह जांच का विषय है और इससे पूर्ण संदेह है कि सोनू खरे की हत्या में गार्डन संचालक एवं अन्य लोग जिम्मेदार हैं। उक्त ज्ञापन पुलिस अधीक्षक के नाम दिया गया है तथा जांच की मांग की गई है।