दो स्थानों पर हारजीत का दांव लगा रहे 17 आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

पांच मोटर साइकिलें, कुल 25 हजार नगदी बरामद

भिण्ड, 31 अक्टूबर। जिले के ऊमरी एवं रौन थाना क्षेत्र में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर हारजीत का दांव लगा रहे 17 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 25 हजार रुपए नगदी एवं पांच मोटर साइकिलें बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार ऊमरी थाना पुलिस को शनिवार की देर शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम भगत की गडिय़ा कनावर में नीतू होटल के पछे खार में कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेर कर पकड़ लिया और उनके कब्जे से 5600 रुपए नगदी एवं पांच मोटर साइकिलें बरामद की हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम यशपाल पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम लहरोली, कल्यान पुत्र रूकम सिंह भदौरिया निवासी ग्राम भगत की गडिय़ा, सोबरन पुत्र ललई राजकरन पुत्र कोमल भदौरिया, कल्लू निवासीगण ग्राम कनावर, रायसिंह भदौरिया, नीतू भदौरिया, प्रमोद यादव, बल्लू यादव निवासीगण ग्राम गहवद बताए हैं।
इसी प्रकार रौन थाना पुलिस ने शंकरजी का बगीचा कस्बा मछण्ड में हारजीत का दांव लगा रहे आरोपीगण सुन्दर पुत्र बद्री गहलोत, मुलू पुत्र गिरजाशंकर त्रिपाठी, मुकेश पुत्र रामप्रकाश नायक, अतुल पुत्र वकील यादव, पवन पुत्र रामस्नेही शर्मा, लल्लू पुत्र केशरी बघेल, सोभाराम पुत्र परमसुख निवासीगण ग्राम मछण्ड, संजीव पुत्र रमेश दुबे निवासी ग्राम बिजवारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तांस की गड्डी व नगदी 19 हजार रुपए नगदी बरामद की है।