कलेक्टर ने पटवारी शर्मा को किया निलंबित

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर की गई कार्रवाई

भिण्ड 08 मार्च:- कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर उत्तम नारायण शर्मा पटवारी हल्का मेहगांव तहसील मेहगांव का वीडियो वायरल होने के कारण पटवारी तहसील मेहगांव उत्तमनारायण शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील अटेर रहेगा। निलंबन अवधि में इनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता पाने की पात्रता होगी।

हायर सेकेण्ड्री बायलॉजी की परीक्षा में 137 रहे अनुपस्थित

भिण्ड:-  माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र की हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा अंतर्गत बायलॉजी विषय की परीक्षा में कुल 5688 छात्र-छात्राओं में से 5551 उपस्थित रहे एवं 137 अनुपस्थित रहे। हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा अंतर्गत बायलॉजी विषय की परीक्षा में कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।