शादी का कार्ड देने की बोलकर बाइक सवार जेब कतरो ने काटी किसान की जेब

भिण्ड, 08 मार्च। दबोह क्षेत्र के ग्राम धनोरा में धोखे से किसान को बाइक पर बैठा कर जेब काटने का मामला सामने आया है। फरियादी रामजीलाल राठौर पुत्र भूरेलाल राठौर निवासी ग्राम धनौरा तहसील लहार ने थाना दबोह में एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वह शुक्रवार को हार में सरसों काट रहा था। तभी एक मोटर साइकिल पल्सर बिना नंबर वाली गाडी पर दो लडके सवार होकर आए और मुझसे बोले चाचा नमस्कार, आपको शादी का निमंत्रण कार्ड देना है, सो आप मेरी मोटर साइकिल पर बैठ कर घर तक चलो, वहीं कार्ड देंगे।
मैंने कहा कि मैं तो फसल काट रहा हूं मेरे भाई घर पर है उन्हें दे देना। लेकिन उन दोनों लडकों ने जिद करके मोटर साइकिल पर बैठा लिया और मैं जैसे ही मोटर साइकिल पर बैठा एक लडका पीछे से बैठ गया और उसने मौका पाते ही मेरी बनियान की जेब काट ली और उसमें रखे करीबन 10 हजार रुपए निकाल लिये और कुछ दूर चलते ही उन्होंने मोटर साइकिल रोक ली और बोले कि चाचा मैं अपना हेलमेट रौनी में भूल आया हूं। तुम यही रुको मैं उठा कर लाता हूं। मुझे रास्ते में छोड कर भाग गए, फिर आज सुबह रोड पर फिर से उन्हें देखा गया तो गांव के लडकों ने पकडने की कोशिश की लेकिन वह तेजी से मोटर साइकिल लेकर फरार हो गए। दबोह नदी गांव मोड पर भी उन्हें देखा गया। वह अगली वारदात के इरादे से घूम रहे हैं। फिलहाल तो फरियादी ने आवेदन प्रस्तुत कर पुलिस से आरोपियों को पकडने की मांग की है।