भिण्ड, 05 फरवरी। माय भारत कार्यक्रम के तहत भिण्ड से मोहिनी बघेल के नेतृत्व में सौरभ चौधरी, पुनीत उपाध्याय, सोनू बघेल, भूपेन्द्र उपाध्याय, सत्यम सिंह बघेल को मप्र की ओर से गुजरात कच्छ में वहां की सभ्यता और कच्छ बॉर्डर की विशेषताएं जानने का अवसर प्राप्त हुआ। पूरे भारत से लगभग इतने लडके-लडकियों ने भारत के एक दूसरे के प्रदेशों की सभ्यता के बारे समझने और भारत निर्माण में किस प्रकार से योगदान युवा पीढी दे सकती है, इसके बारे में जाना।
निरंजन सिंह का पुरा ग्राम बबेडी की रहने वाली मोहिनी बघेल पुत्री मंजू रामकुमार बघेल ने अपने भिण्ड जिले के बारे में सकारात्मक चेहरा पूरे राष्ट्रीय लेवल पर दिखाया है। विभिन्न प्रदेशों से आने वाले प्रत्येक युवा के मन में भिण्ड को लेकर चंबल को लेकर गलत धारणा थी। अपने बेहतरीन उदवोधन में भिण्ड की स्वच्छ छवि को उदाहरण सहित प्रस्तुत करके मोहिनी ने सभी से सम्मान पाया, विशेष रूप से भुज शहर की काउंसलर मुख्य अतिथि मनीषा बेन सोलंकी द्वारा सम्मानित किया गया।
आने वाले समय में इसी प्रकार के राष्ट्रीय युवाओं के लिए भारत निर्माण में सहयोग के लिए विभिन्न मंचों से होने वाले कार्यक्रमों में मोहिनी बघेल भाग लेकर के भिण्ड की ताकत पूरे भारत के पटल पर रखेंगे। इसके लिए वह अपने माता-पिता, अपने गुरुजन और भिण्ड के लिए सकारात्मक सोच रखने वाले भिण्ड के बारे में बेहतरीन जानकारियां इकट्ठा करने वाले लोगों से संपर्क करके अपने ज्ञान की वृद्धि करने में लगी हुई है। मोहिनी ने बताया खेल प्रशिक्षक और प्रेरक राधे गोपाल यादव आशुतोष साहू, शिवप्रताप सिंह भदौरिया से निरंतर मार्गदर्शन और प्रेरणा लेती रहती है। राधेगोपाल यादव, आशुतोष साहू, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, गगन शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष भानु भदौरिया, राहुल यादव भूरे, जनपद पंचायत अध्यक्ष सरोज बघेल आदि ने मोहिनी को बधाई दी है।