8वीं के छात्रों को अंतिम पेपर के बाद बांटे पीपल, जामुन आंवला के पौधे

भिण्ड 06 मार्च:- नवजीवन संस्कार सेवा समिति द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय परसोना जन शिक्षा केंद्र अकोड़ा जिला भिंड में कक्षा आठवीं के बच्चों को अंतिम पेपर के बाद पीपल, जामुन आंवला के पौधे वितरण करते हुए उन्हें लगाने का महत्व बताया गया।

संस्कार सेवा समिति के सदस्य धीर सिंह ने बच्चों को बताया के प्रति वर्ष हमारे कॉपी किताबों के छापने के लिए कई पेड़ काटे जाते हैं लेकिन यदि हम सभी स्कूल के छात्र प्रतिवर्ष पौधे लगाए तो एक अनुपात पेड़ पौधों का बना रहेगा जिससे धरती पर पेड़ों की कमी नहीं पड़ेगी। पेड़ों के साथ-साथ बच्चों को पेन और डायरी भेंट कर बच्चों को प्रति दिन 5 अच्छी बाते लिखने को बोला गया। इस सेवा में ग्रुप के सदस्य धीर सिंह, राजेश कुमार पांडे, विजय सिंह गोयल, अजीत जैन, स्कूल के शिक्षक और कक्षा आठवीं के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।