छैना भण्डार पर छापा, चूहे व कॉकरोच मिले, 10 हजार का चालान काटा

-नगर पालिका की स्वच्छता टीम ने अन्य दुकानों पर भी की कार्रवाई

भिण्ड, 05 फरवरी। नगर पालिका परिषद भिण्ड की स्वच्छता निरीक्षक रेशमवती भदौरिया के नेतृत्व में गठित दल द्वारा बुधवार को शहर में विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें श्रीराम छैना भण्डार महावीर गंज भिण्ड द्वारा बडी मात्रा में दूषित छैना, सफल मटर आदि पाई गई, जिसमें फफूंद व चूहे, कॉकरोच, झींगुर आदि पाए गए, जो मानव शरीर के लिए धीमा जहर साबित हो रहा है।
छापामार कार्रवाई के दौरान श्रीराम छैना भण्डार महावीर गंज के संचालक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। साथ ही अन्ना डोसा, कौशल नास्ता भण्डार, राजेन्द्र चाट पर गंदगी से बना रहे खाद्य सामग्री के कारण चालानी कार्रवाई गई तथा खाद्य सुरक्षा के तहत कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया जा रहा है। इस टीम में राजवीर राय, विश्वनाथ कुशवाह, राहुल श्रीवास, धर्मवीर प्रताप मिहोलिया, मनोज श्रीवास, कुलदीप राजावत, राजकुमार श्रीवास आदि मौजूद रहे।