आशा कार्यकर्ता व सहयोगी संगठन का धरना प्रदर्शन 10 को

-पूर्व से घोषित वार्षिक वेतन वृद्धि एवं ऐरियर राशि प्रदाय किए जाने की मांग

भिण्ड, 03 मार्च। आशा, ऊषा, आशा सहयोगी श्रमिक संगठन के संयुक्त तत्वाधान में आशा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी को पूर्व से घोषित वार्षिक वेतन वृद्धि एवं ऐरियर राशि प्रदाय किए जाने की मांग को लेकर 10 मार्च को जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
जानकारी देते हुए संगठन की प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कौरव ने बताया कि सरकार जुलाई 2024 से आंगनबाडी कर्मियों को एक हजार रुपए वार्षिक वेतन वृद्धि का भुगतान कर रही है। लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा ठीक उसी तरह की घोषणा एवं आदेश होने के बावजूद आशा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी (पर्यवेक्षकों) को वार्षिक वेतन वृद्धि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। सरकार एवं एनएचएम द्वारा आशा कार्यकताओं एवं आशा पर्यवेक्षकों के साथ किए जा रहे इस भेदभाव के विरोध में वार्षिक वेतन वृद्धि का ऐरियर सहित तुरंत भुगतान की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा द्वारा विधानसभा सत्र के प्रथम दिन 10 मार्च को प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। संगठन की ओर से आशा कार्यकर्ताओं एवं पर्यवेक्षकों से 10 मार्च को जिला मुख्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया गया है।