गहोई समाज ने किया नवागत टीआई का सम्मान

भिण्ड, 03 मार्च। गोहद चौराहा थाना के नए टीआई के पद पर विगत सप्ताह रोहित गुप्ता निगौतिया की पदस्थापना हुई। गोहद गहोई वैश्य समाज ने रामशरण दयाराम कसाव के प्रतिष्ठान गोहद चौराहा पर उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश लहारिया द्वारा की गई।
इस अवसर पर टीआई रोहित गुप्ता ने समाज से प्रतिभाशाली छात्रों को पढाने के लिए सामाजिक बंधुओं का आव्हान किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी धर्मेन्द्र बडेरिया पिछोर ने अपने उद्वोधन में सामाजिक संगठन की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही महासभा और समाज के उत्थान में सभी से योगदान देने का आग्रह किया। इस अवसर पर रामशरण कसाब, अरुण कुचिया भिण्ड, रमन कुचिया ग्वालियर मंचासीन रहे।
कार्यक्रम की रूपरेखा मंत्री पूर्व सदस्य समाज कल्याण बोर्ड गौरव रावत गोहद ने प्रस्तुत की। संचालन पवन कुचिया ने किया। इस अवसर पर विशाल कुचिया सह मंत्री, कमलेश सावला कोषाध्यक्ष, रॉबिन नीखरा, किशन दास सोनी सदस्य, राकेश सावला सदस्य, ओमप्रकाश सोनी निवर्तमान अध्यक्ष, अनिल सोनी, हरीबाबू लहारिया, संजय रावत, मनोज लहारिया, नितिन कस्तवार, विनोद लहारिया, कमलेश रेजा, रवि विश्वरी, घनश्याम सेठ, अतुल सेठ, नवयुवक मंडल से शैलेन्द्र सिजरिया, मंत्री अंशुल लहारिया, प्रवीण सावला, राहुल सरावगी, सत्यम सेठ, ऋषभ सावला आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर टीआई रोहित गुप्ता एवं धर्मेन्द्र बडेरिया का कसाव परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया।