हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा में 19 हजार 274 छात्र उपस्थित, 667 अनुपस्थित

भिण्ड, 03 मार्च। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा अंतर्गत अंग्रेजी विषय की परीक्षा में कुल 19 हजार 941 छात्र-छात्राओं में से 19 हजार 274 उपस्थित रहे एवं 667 अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा अंतर्गत अंग्रेजी विषय की परीक्षा में कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। जिले के सभी 52 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
12वीं की भौतिक शास्त्र विषय की परीक्षा चार को
माध्यमिक शिक्षा शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल द्वारा चार मार्च को कक्षा 12वीं के भौतिक शास्त्र विषय की परीक्षा आयोजित होगी, परीक्षा निर्धारित समय में संपन्न करवाने के लिए सम्पूर्ण जिले में 52 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। हायर सेकेण्डरी वार्षिक परीक्षा में कक्षा 12वीं में नियमित 14 हजार 31 एवं स्वाध्यायी 729 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।परीक्षा में सभी छात्रों को परीक्षा केन्द्र पर सुबह 8 बजे तक पहुंचना अनिवार्य होगा। 8.30 के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी पालक अपने बच्चों को निर्धारित समय से पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार की अनुचित सामग्री नहीं ले जाएं, मोबाइल, घडियां, इलेक्ट्रोनिक उपकरण पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।
संस्कृत आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 9 को
जिला स्तरीय उत्कृष्ट, मॉडल एवं आदर्श संस्कृत आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 9 मार्च को होने जा रही है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र मप्र राज्य मुक्त शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट पर अपलोड कर दिए हैं। विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वेबसाईट के माध्यम से प्रवेश पत्र समय पर डाउनलोड करने और निर्धारित तिथि एवं समय पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कहा गया है।