भिण्ड, 01 मार्च। मौ थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरगांव में शुक्रवार को वर्षा पत्नी पंकज गुर्जर उम्र 23 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। झांकरी चौकी प्रभारी ने मर्ग कायम कर मौ अस्पताल में युवती के शव का पोस्ट मार्टम कराया तथा शव परिजनों को सौंप दिया।
मायका पक्ष के लोगों ने बताया कि युवती वर्षा गुर्जर निवासी खोदू पुरा की शादी 18 मई 2020 में गिरगांव में रहने वाले पंकज गुर्जर के साथ हुई थी, इसके बाद ससुराल पक्ष ने युवती को परेशान करना शुरू कर दिया एवं वर्षा का गला घोटकर हत्या कर दी। मायका पक्ष के लोग युवती के शव को गोहद लेकर आए और अग्रसेन चौराहा बस स्टैण्ड पर चक्का जाम कर दिया, जिसकी सूचना पुलिस को लगी। तभी एसडीओपी सौरभ कुमार ने तुरंत मायका पक्ष के परिजनों को बुलाया और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिस पर मायका पक्ष के लोग मान गए और युवती के शव को गिरगांव लेकर गए जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।