भिण्ड, 26 अगस्त। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार पूरे मप्र में आगामी 13 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला भिण्ड एवं तहसील न्यायालय लहार, गोहद एवं मेहगांव में किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश केएस बारिया के मार्गदर्शन में न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अनुभूति गुप्ता की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के साथ नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्रीसिटिंग बैठक आयोजित की गई।
इसी क्रम में विद्युत विभाग के अधिवक्तागण एवं अधिकारीगण से नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु तथा अधिक से अधिक संख्या में लिटिगेशन एवं प्रीलिटिगेशन के प्रकरणों का निराकरण करवाए जाने का पूर्ण प्रयास किए जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं 13 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार करें एवं भिण्ड जिलें की 4 ऐसी जगहों पर जहां अधिक से अधिक संख्या में आमजन एकत्रित होते है उन स्थानों पर बड़े-बडे पोस्टर लगवाए एवं पेम्पलेट्स वितरित करवाए जाए जिससे कि आमजन को नेशनल लोक अदालत के बारें में जानकारी मिल सके एवं वह जागरुक हो सकें तथा अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु पक्षकारगण से चर्चा करें एवं उन्हें लोक अदालत के लाभों से अवगत कराए।