भिण्ड, 01 मार्च। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन पर पुलिस थाना परिसर में एसडीओपी मेहगांव संजय कोच्छा एवं थाना प्रभारी निरीक्षक शक्ति सिंह यादव द्वारा व्यापारियों एवं निकाय प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक में नगर में अतिक्रमण को लेकर भी वार्तालाप की गई। हाट बाजार भिण्ड तिराहा, गोरमी तिराहा, हाट बाजार में लगने वाली टमटम को लेकर जगह-जगह ट्रैफिक जाम रहता है। इस पर भी चर्चा की गई।
बैठक में मेहगांव में अपराधिक तत्वों पर सतत निगरानी हेतु सीसीटीवी लगाने पर सहमति बनी। पुलिस अधिकारियों ने कैमरे लगाने हेतु व्यापारियों को प्रेरित किया। व्यापारियों द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठानों पर रोड को कवर करते हुए अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगाए जाने की बात कही। इस अवसर पर नप अध्यक्ष कंचन पिंटू राठौर, पार्षद, व्यापारी आदि बैठक में मौजूद रहे।