भिण्ड, 26 अगस्त। भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने उप संचालक कृषि को किसानों की समस्याओं के प्रति ध्यान आकर्षित कराया।
जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह कुशवाह ने बताया कि आज किसान आक्रोश में है, प्रशासन कहता है कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष खाद 150 प्रतिशत अधिक आया है, जबकि खरीफ मौसम की बुआई पिछले साल की तुलना में तीस प्रतिशत ही हुई है, फिर भी खाद की कमी क्यों हो रही है, किसानों को बाजार में यूरिया 450 रुपए ब्लैक में दी जा रही है। एएसपी 1500 रुपए ब्लैक में मिल रही है। आखिर खाद के ब्लैक धंधे में कौन कौन शामिल हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। वैसे भी किसान अतिवृष्टि के कारण घाटे में चल रहा है, समय रहते इलाज नहीं किया गया तो किसान सडकों पर उतर आएगा, अभी तक कृषि से संबंधित विभाग में आने वाली योजनाओं की जानकारी किसानों को क्यों नहीं दी जाती है। महीने में किसानों के साथ दो बैठक कृषि विभाग एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के साथ अनिवार्य रूप से होनी चाहिए, जिससे किसान योजनाओं का लाभ ले सकेंगे, किसानों को जैविक खेती करने के प्रशिक्षण शिविर हर तहसील में प्रतिमाह लगाएं जाएं। प्रतिनिधि मण्डल में देवेश पचौरी, बृजेश चौधरी, गंभीर सिंह, सौरभ भदौरिया, ब्रह्मानंद शर्मा, कृषि शर्मा आदि शामिल थे।