शनिदेव पर श्रीमद् भागवत हेतु बैठक का आयोजन

भिण्ड, 26 अगस्त। सोमवार को शनिदेव मन्दिर लहार में आगामी प्रस्तावित श्रीमद् भागवत कथा को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। यह भागवत 8 नवंबर शनिवार से शुरू होनी है। जिसमें श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम के अध्यक्ष लक्ष्मन शिवहरे, भागवताचार्य प्रदीप शर्मा, राजेश गोस्वामी, शैलेश उपाध्याय, दिलीप महते, हृदेश गोस्वामी, राधेश्याम रावत दद्दा, बबलू गोस्वामी, अरविन्द पाराशर, रामसनेही गुप्ता, धर्मप्रकाश गौड, अवधेश पचौरी, बंटू शर्मा, आयुष दौदेरिया, अजीत मिश्रा आदि बैठक में शामिल हुर्त। शेष चर्चा हेतु अगली बैठक रखने हेतु सहमति प्रदान की गई।