पुलिस की इंट्री के खिलाफ गोहद विधायक करेंगे धरना प्रदर्शन

भिण्ड, 27 फरवरी। मप्र विधानसभा चुनाव के संपन्न हुए एव वर्ष व्यतीत हो चुका है। इस समय अवधि में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह से विजय प्राप्त करने वाले प्रत्याशी को विधानसभा में सदस्यता तो मिली है, लेकिन कांग्रेस विधायकों को अधिकार प्रदान नहीं किये गए हैं। अधिकारों के आभाव में चुने हुए प्रतिनिधि क्षेत्र की जनता की समस्या का निराकरण नहीं कर पा रहे हैं। नौकरशाही निरकुंश हो गई है। उक्त बयान गोहद विधायक केशव देसाई ने अटल चौक पर स्थित विधायक निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में दिया। इस अवसर पर गोहद नगर पालिका अध्यक्ष मंजू जगदीश माहौर, ब्लॉक अध्यक्ष आशीष गुर्जर, गणेशराम शर्मा, संग्राम सिंह तोमर, पिंकी उचडिया आदि उपस्थित थे। यहां विधायक द्वारा जनसमस्याओं को लेकर गोहद एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया
अटल चौक स्थित विधायक निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष गुर्जर ने कहा कि गोहद विधानसभा में प्रशासन भाजपा नेताओं की कठपुतली बना हुआ है। नेशनल हाइवे क्र.719 पर आए दिन हादसों में लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं। इसलिए इस हाइवे को फोरलेन अथवा सिक्सलेन में तब्दील किया जाए। गोहद विधानसभा के नलजल योजना के तहत खोदी गई सडकों की आज तक निर्माण कंपनी द्वारा मरम्मत नहीं कराई गई।
गोहद बिजली विभाग की उदासीनता से गोहद चौराहे पर निर्माणाधीन विद्युत फीडर आज तक चालू नहीं हुआ है। बार-बार अवगत कराने के बाद भी शासकीय महाविद्यालय के ऊपर से गुजरने वाली लाइनों को हटाने के संबंध में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बच्चों के साथ हादसा होने पर कौन जबाबदार होगा। गोहद विधानसभा के सभी थानों में प्राइवेट लोगों द्वारा बसूली की जा रही है, इसको बंद कराकर प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष गुर्जर ने कहा कि गोहद में तीन मार्च को रीगल शादी घर में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद पैदल मार्च कर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर धरना आयोजित किया जाएगा।