आदर्श ग्राम हेतु सोलर एनर्जी एवं गौ पालन के लिए सीएमसीएलडीपी छात्र ग्रामीणों को करें जागरूक : शर्मा

भिण्ड, 25 फरवरी। मेहगांव विकासखण्ड में आदर्श ग्राम और वृंदावन ग्राम बनाने के लिए किसानों को ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनाने सोलर एनर्जी, जल गंगा अभियान तथा किसानों की आय बढाने गौ पालन करने के लिए गांव-गांव में छात्र अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित करने का कार्य करेंगें। यह बात विकासखण्ड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने एक कार्यक्रम के दौरान कही।
उन्होंने मप्र जन अभियान परिषद योजनाए आर्थिक एवं सांख्यकीय विभाग मप्र शासन के समन्वय और महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्व विद्यालय चित्रकूट सतना से संचालित, शा. महाविद्यालय मेहगांव में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित बैचलर ऑफ सोशल वर्क एंड मास्टर ऑफ सोशल वर्क कम्युनिटी लीडरशिप एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट की कक्षाओं में परिषद के अध्यक्ष एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप फील्ड वर्क प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए परामर्श दिया।
शर्मा ने बताया कि विकासखण्ड में आदर्श ग्राम और वृंदावन ग्राम बनाने के लिए किसानों को ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनाने सोलर एनर्जी, जल गंगा अभियान तथा किसानों की आय बढाने गौ पालन करने के लिए गांव-गांव में छात्र अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित करने का कार्य करेंगें। जिससे विकासखण्ड में पांच आदर्श ग्राम बनाएं जाएंगे। परामर्शदाताओं ने असाइनमेंट, परीक्षा फार्म जमा करने, अभियानों की फीडिंग और बिषयबार विषयवस्तु का परामर्श दिया गया। एमएसडब्ल्यू और बीएसडब्ल्यू के शैक्षणिक सत्र 2023 -24 के छात्रों को अंकसूची भी वितरण की गई। इस दौरान लीड नवांकुर संस्था से श्यामसुंदर त्यागी, परामर्शदाता अनिल शर्मा, रानी शर्मा, जितेंद्र कौरव, कृष्णा बंसल, रामशंकर त्यागी सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।