विशेष भर्ती अभियान अंतर्गत प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन तीन को

-प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस भिण्ड में होगा प्रदेश स्तरीय अयोजन

भिण्ड, 25 फरवरी। आयुक्त उच्च शिक्षा भोपाल के दिशा निर्देश में शासकीय प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस भिण्ड में प्रदेश स्तरीय ओपन विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत कैरियर रोजगार मेला का आयोजन तीन मार्च को दिन में 11 बजे से तीन बजे तक किया जा रहा है। इस विशेष भर्ती अभियान में 2020 से 2025 तक के सभी विद्यार्थी को शामिल किया जा रहा है, इसमें शासन की ओर से प्रदान की गई विशेष कंपनियां भागीदारी करेंगी।
इस विशेष भर्ती अभियान में सहभागी कंपनियों के नियोक्ताओं द्वारा महाविद्यालय एवं जिले में अध्यनरत विद्यार्थियों को योग्यतानुरूप प्लेसमेंट दिया जाएगा। 6 मार्च को प्रदेश के सभी जिलों के अग्रणी महाविद्यालय में रिक्वयरटमेंट ड्राइव का आयोजन कर लेटर आफ इंटेंट का वितरण किया जाएगा। सभी विद्यार्थी अधिक से अधिक संख्या में इस ओपन विशेष भर्ती अभियान में प्लेसमेंट हेतु सहभागिता सुनिश्चित करें।