ग्वालियर, 22 फरवरी। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार जिले में गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में एएसपी निरंजन शर्मा ने अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम बना कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
एसडीओपी डबरा विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा सिटी निरीक्षक यशवंत गोयल द्वारा थाना क्षेत्र से गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम बना कर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान ऑपरेशन मुस्कान मुहिम के तहत थाना डबरा सिटी के अपराध में गुमशुदा कल्लो उर्फ केशकली आदिवासी निवासी डबरा सिटी जिसकी गुमशुदगी 29/2011 में हुई थी उसकी तलाश में लगाया गया। थाना डबरा सिटी पुलिस को तकनीकी सहायता एवं मुखबिर सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त गुमशुदा कैंथल हरियाणा में है, सूचना पर पुलिस की टीम में सउनि नीरज आर्मो एवं प्रधान आरक्षक रामवरन लोधी को गुमशुदा को दस्तयाब हेतु कैंथल हरियाणा भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा कैंथल हरियाणा से वर्ष 2011 से गुमशुदा लडकी को दस्तयाब किया गया। वहीं वर्ष 2011 से गुमशुदा लवप्रीत कौर की तलाश हेतु पुलिस टीम को लगाया गया। तकनीकी सहायता के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त गुमशुदा इन्दौर में है, सूचना पर सउनि गंगासिंह गुर्जर एवं आरक्षक मिंटो परिहार को गुमशुदा को दस्तयाब करने हेतु इन्दौर भेजा गया। पुलिस टीम ने वर्ष 2011 से गायब उक्त गुमशुदा को इन्दौर से दस्तयाब किया है। थाना डबरा सिटी पुलिस द्वारा उक्त दोनों गुमशुदाओं को दस्तयाब करने पर उनके परिजनों ने प्रशंसा जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी डबरा सिटी निरीक्षक यशवंत गोयल, सउनि नीरज आर्मो, गंगासिंह गुर्जर, प्रधान आरक्षक रामवरन लोधी एवं वरिष्ठ आरक्षक अविनाश पटसारिया, आरक्षक मिंटो परिहार की सराहनीय भूमिका रही।