देर रात तक कार्रवाई जारी, कैलारस व ग्वालियर में हो रही जांच पडताल
मुरैना, 07 फरवरी। आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त की टीमों द्वारा जिले की पहाडगढ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कहारपुरा में पदस्थ रोजगार सचिव के कैलारस एवं ग्वालियर स्थित मकान पर छापा मारकर जांच पडताल की जा रही है। बताया जाता है कि रोजगार सचिव द्वारा कुछ ही समय के अंदर करोडों रुपए की संपत्ति अर्जित कर ली गई है। देर रात समाचार लिखे जाने तक लोकायुक्त की टीम है कार्रवाई में जुटी रही, लेकिन मीडिया से दूरी बनाए रखी।
बताया जाता है कि ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सचिव रामावतार धाकड द्वारा कुछ ही वर्षों के अंदर आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने के चलते तमाम लोगों द्वारा पिछले दो वर्ष से लगातार लोकायुक्त को शिकायत की जा रही थी। इसके बाद शुक्रवार की सुबह लोकायुक्त की कई टीमों ने एक साथ रोजगार सचिव के कैलारस स्थित दो मकान एवं ग्वालियर स्थित एक मकान पर कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जाता है कि रोजगार सचिव ने कुछ ही वर्षों के अंदर करोडों रुपए की संपत्ति अर्जित कर ली है और लग्जरी जीवन जी रहा है। उसके पास कई लग्जरी गाडी, जेसीबी मशीन एवं तमाम प्रॉपर्टी एवं मकान बताई जा रही हैं। लोकायुक्त टीम द्वारा एक-एक चीज को खंगाला जा रहा है। लोकायुक्त टीम के साथ एसपी लोकायुक्त राजेश मिश्रा भी शुक्रवार को मुरैना पहुंचे। इस पूरी कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त के अधिकारियों द्वारा मीडिया से दूरी बनाए रखी गई। देर रात्रि समाचार लिखे जाने तक लोकायुक्त की कार्रवाई चल रही है।