कुख्यात अपराधी जमाल पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट डकैती के है मामले दर्ज
मुरैना, 07 फरवरी। सिटी कोतवाली पुलिस को बुधवार की शाम बडी सफलता मिली यहां पर चोरी की मोटरसाइकिल बेचने आए दो आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड लिया और पूछताछ करने पर उनके कब्जे से 20 लाख रुपए कीमत की 22 मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार एक आरोपी कुख्यात अपराधी है, जिस पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, आम्र्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।
शहर एवं जिले में भर्ती बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए बाइक चोर गैंग की पडताल शुरू की। बुधवार की शाम थाना प्रभारी यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि अम्बाह बाईपास वेयर हाउस के पास रोड किनारे 2 व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिलें बेचने की फिराख में खडे है। मुखबिर की उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी कोतवाली ने पुलिस बल के साथ दबिश दी गई तो दो युवक मोटर साइकिल पर बैठे दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड लिया गया। पकडे गए आरोपियों में एक कुख्यात अपराधी जमाल उर्फ करुआ खांन निवासी ग्राम अलापुर जौरा एवं कोमेन्द्र सिंह घुरैया निवसी घुरैया बसई सुमावली शामिल है। पुलिस द्वारा गाडी के संबंध में कोई दस्तावेज न मिलने पर जब उनसे पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि उक्त दोनों मोटर साइकिलें बामौर व ग्वालियर से चोरी करने के बाद उन्हें बायपास रोड पर बेचने के लिए खडे हुए थे।
गुढा चंबल के बीहडों से बरामद हुई बाइक
पुलिस द्वारा आरोपियों से जब कडाई से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि हम दोनों ने मिलकर मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, धौलपुर, जयपुर आदि स्थानों से कई मोटर साइकिलें चुराई हैं, जिन्हें हमनें गुढा चंबल के बीहडों में छिपाकर रखा है। पुलिस द्वारा आरोपीगण की निशानदेही में उनके द्वारा बताए गए स्थान गुडा चंबल के बीहडों में पहुंचकर 20 बाइकों को जब्त कर बरामद किया गया। आरोपी जमाल के विरुद्ध जौरा थाना में तीन अपराध दर्ज हैंैं।